पहला फुटबाल वर्ल्डकप जितने वाली टीम
विश्व का पहला फ़ुटबाल वर्ल्डकप सन्न 1930 में हुआ था जिसमे निम्न देशों ने भाग लिया था।
- अर्जेंटीना
- ब्राज़िल
- चीली
- मेक्सिको
- पेरू
- उरुग्वे
- रोमानिया
- फ्रांस
- यूनाइटेड स्टेट्स
- चेकोस्लोवाकिया
- बोलिविया
इसमें उरुग्वे की टीम विजेता घोषित हुई थी जिसमे अर्जेंटीना को हरा कर अपनी जीत हासिल की थी। इसमें उरुग्वे ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराया था।
उरुग्वे टीम के खिलाडियों के नाम
- जोस नासाज़ी (José Nasazzi) – कप्तान
- हेक्टर कास्त्रो (Héctor Castro)
- जोस एंड्रेड (José Andrade)
- हेक्टर स्कारोन (Héctor Scarone)
- पेड्रो सीए (Pedro Cea)
- संत इरिअर्ट (Santos Iriarte)
- जॉन कार्लोस कालवो (Juan Carlos Calvo )
- लॉरेंस फर्नांडीज(Lorenzo Fernández)
- जॉन एरेमन (Juan Arremón)
- पैब्लो डोराडो (Pablo Dorado)
- अल्वारो जेस्टिडो (Álvaro Gestido)
- पीटर अरिस्पे (Pedro Arispe)
- हेनरी बैलेस्ट्रिरो (Enrique Ballestrero)
- रॉबर्ट फिगुएरोआ (Roberto Figueroa)
- पिरिगरीनो एंसलम (Peregrino Anselmo)
- ज़ोइलो सैलडोम्बाइड (Zoilo Saldombide)
कब और कहाँ खेला गया था फाइनल मैच
यह फाइनल मैच उरुग्वे के मोंटेवीडियों (Montevideo) शहर में 30 जुलाई, 1930 को खेला गया था जिसमे उरुग्वे ने अर्जेंटीना को अपने घरेलु मैदान में हराया था।
मैच के प्रमुख भाग
पहला गोल- इस मैच के फाइनल में पहला गोल करने वाला खिलाड़ी है पब्लो स्कारोने (Pablo Scarone) जो उरुग्वे के ही थे। इन्होंने सबसे तेज़ शुरू के तीसरे मिनट में ही गोल किया था।
आखरी गोल- भी इसी देश के खिलाड़ी हेक्टर कास्ट्रो (Héctor Castro) ने किया था जिन्होंने ने 89 मिनट में गोल करके जीत अपने देश के नाम कर दी। फाइनल में कुल 6 गोल हुए थे जिसमे उरुग्वे ने 4 और अर्जेंटीना ने 2 गोल किये। 1930 के फ़ुटबाल वर्ल्डकप में कुल 70 गोल हुए थे। 11 देश की टीम के खिलाड़ियों ने मिल कर कुल 70 गोल किए थे। फाइनल में जीती उरग्वे टीम के कप्तान होसे नासाजी थे जो अपने टीम की कमान संभाले हुवे थे जिसकी निगरानी में यह टीम जीत हासिल की। इस टीम के गोल कीपर थे एंरिके बालेस्ट्रेरो (Enrique Ballestrero) जिन्होंने ने टीम की जीत में बहुत बड़ा भूमिका निभाया। उरुग्वे ने अभी तक दो फ़ुटबाल वर्ल्डकप जीती है।
- उरुग्वे ने अपना पहला वर्ल्डकप 1930 में जीती और
- दूसरा वर्ल्डकप 1950 में जीती थी
उरुग्वे ने 1950 का फाइनल ब्राज़ील के खिलाफ जीता था। यह मैच ब्राज़ील में ही आयोजित किया गया था जिसने ब्राज़ील के होम ग्राउंड पर ब्राज़ील के खिलाफ जीत हासिल किया। 1950 के फाइनल में उरुग्वे ने एक ही गोल किया था और वो गोल करने वाला खिलाड़ी था अल्वारो गिस्तिडो (Alcides Ghiggia)। यह देश अभी तक चार बार फाइनल में गया है जिसमे दो में इसको जीत मिली है और दो में इसको शिकश्त मिली है। उरुग्वे 1954 और 1970 में फाइनल में जा के मैच हारी है।