भारत ने पहला T-20 वर्ल्ड कप कब जीता
T-20 वर्ल्ड कप की शुरुवात सन्न 2007 में हुइ थी जिसे दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। इस वर्ल्ड कप में कुल 12 देशों ने भाग लिए थे जिनके नाम हैं –
- भारत
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूज़ीलैण्ड
- वेस्ट इंडीज
- साउथ अफ्रीका
- केन्या
- ज़िम्बाब्वे
- स्कॉटलैंड
भारत ने पहला T-20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था जो पहला T-20 वर्ल्ड कप भी था। यह मैच जीत कर भारत ने एक इतिहास बना दिया जो हमेशा के लिए अमर हो गया। इसके फाइनल में भारत और पाकिस्तान गए थे जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हरा कर जीत हासिल की। यह मैच भारत पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीता था। इसमें भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 5 विकेट पर 157 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 158 रन की लीड दी जिसमे पाकिस्तान की टीम 152 रन पर ही ऑल आउट हो गयी (19.3 overs)। इस मैच के हीरो रहे गौतम गंभीर जिन्होंने सबसे ज़्यादा 75 रन (54 गेंद) बनाए थे। फाइनल मैच में मैनऑफ़ दी मैच चुना गया इरफ़ान पठान को उनके बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से। इरफ़ान पठान ने 16 रन दे कर 3 विकेट लिए थे।
मैच का टर्निंग पॉइंट
आखरी 5 ओवर्स तक यह मैच पाकिस्तान के जीत की तरफ ले जा रहा था जब मिस्बाहुल हक़ ने हरभजन सिंह के एक ही ओवर में 3 छक्के लगा दिए जिसके बाद बची कूची कसर जोगिन्दर शर्मा ने पूरी कर दी एक ओवर में 2 छक्के दे के। अब इसके बाद पाकिस्तान को 1 ओवर में 13 रन चाहिए था एक विकेट शेष रहते हुवे लेकिन आखिर में मिस्बाहुल हक़ शॉट लगाने के चक्कर में अपनी गेंद श्रीशंत को दे दिए जिससे पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गयी और इस तरह पहला T-20 का चैंपियन भारत बना। इस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ दी सीरीज शहीद अफरीदी को मिला था।
भारत दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन कब बना
भारत अभी सिर्फ एक ही वर्ल्ड कप जीता है दूसरी बार मौका मिला था लेकिन फाइनल में श्रीलंका से हार गया। श्रीलंका यह मैच 6 विकेट से जीति थी।