भारत पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप कब जीता।

भारत,पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता।

कपिल देव भारत का पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप

भारत पहली बार 1983 में क्रिकेट विश्व कप की विजेता बनी थी। यह विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित हुवा था इसमें भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मेनचेस्टर में खेला गया था। इसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 262 रन बनाए थे , जिसके जवाब में विंडीज 228 रनों पर सिमट गयी। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव थे। जो आल राउंडर खिलाड़ी थे। इसमें और मुख्य बैट्समैन थे सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, कृष्णम्माचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर।

फाइनल मैच की कहानी

भारत का  1983 का पहला और फाइनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही था, जिसमे भारत दोनों ही मैच जीते थे। सेमीफइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ था जिसमे इंग्लैंड ने भारत को 214 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको भारत ने 6 विकेट रहते हुए यह मैच जीत लिया।

25 जून 1983 को भारत का फाइनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया। इसमें भरत को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का मौका मिला। इसमें भारत के पुरे खिलाड़ी 183 रनों पर आउट हो गए। यह रन बहुत कम लग रहा था लेकिन भारत के बॉलरों ने अपना अच्छा परफॉरमेंस दिखाया और वेस्टइंडीज की टीम को 140 रनो पर ही रोक दी। वेस्टइंडीज के सारे खिलाड़ी 140 रन पर ही आलआउट हो गए और इस तरह भारत अपना पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जितने में कामयाबी हासिल की। भारत अभी तक दो बार क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बना है। पहला 1983 में जिसमे कपिल देव कप्तान थे और दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे।

1983 के विश्वकप में भारत के खिलाड़ी 

  • कपिल देव (कप्तान )
  • सुनील गावस्कर (उप कप्तान)
  • बलविंदर सिंह संधू
  • दिलीप वेंगसरकर
  • कीर्ति आज़ाद
  • कृष्णम्माचारी श्रीकांत
  • मदन लाल
  • मोहिंदर अमरनाथ
  • रवि शास्त्री
  • रोजर बिन्नी
  • संदीप पाटिल
  • सुनील वलसान
  • सैयद किरमानी (विकेट कीपर)
  • यशपाल शर्मा

भारत 2003 के वर्ल्ड कप में उप विजेता रहा है , जिसमे भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि 1987,1996 और 2015 में सेमीफइनल तक पहुंचा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top